Breaking News
Home / ताजा खबर / स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए अहम निर्देश,कहा हल्के लक्षण में लगातार तीन दिन न आए बुखार,तो बिना टेस्टिंग कर सकते हैं डिस्चार्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए अहम निर्देश,कहा हल्के लक्षण में लगातार तीन दिन न आए बुखार,तो बिना टेस्टिंग कर सकते हैं डिस्चार्ज

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में कोरोना के फैलने की रफ्तार काफी तेज है और इसलिए यह चिंता का विषय बने हैं।इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दो अच्छी खबरें भी सामने आई हैं। दरहसल दुनिया में ओमिक्रॉन से अभी तक सिर्फ 115 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और भारत में सिर्फ एक ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद मरीजों को डिस्चार्ज करने की नीति में भी बदलाव किया है।बता दें कि अब हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को पॉजिटिव पाए जाने के सात दिन बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है और अगर लगातार तीन दिन तक मरीज की स्थिति ठीक रहती है तथा उसे बुखार नहीं आता तो डिस्चार्ज के लिए टेस्टिंग की भी जरूरत नहीं होगी।वहीं मध्यम लक्षण वाले मरीजों में अगर सुधार दिखता है तथा उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन स्तर बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के भी लगातार तीन दिन तक 93 फीसदी से ज्यादा रहता है,तो ऐसे में मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन राज्यों को लेकर चिंता जताई गई है,वहां पर संक्रमण दर काफी ज्यादा है,जहां महाराष्ट्र में प्रति यह दर 22.39 फीसदी है,वहीं बंगाल में 32.18 फीसदी है और दिल्ली में 23.1 प्रतिशत तथा उत्तर प्रदेश में 4.47% है। संयुक्त सचिव ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी बयान का हवाला देते हुए कहा कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैल रहा है।बता दें कि दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, कनाडा और डेनमार्क के डेटा से साफ हुआ है कि ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती होने का खतरा डेल्टा की तुलना में कम बताया गया है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com