Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / Breaking : दरभंगा के आसमान में हवाई जहाज मंडराते देखा गया, लोगों के बीच खौफ

Breaking : दरभंगा के आसमान में हवाई जहाज मंडराते देखा गया, लोगों के बीच खौफ

वरुण ठाकुर- आज रात अंधेरे में बिहार के दरभंगा जिले में आसमान में  हवाई जहाज को सर के ऊपर से मंडराते हुए देखा गया। लेकिन अभी खुलासा नहीं हो पाया आखिर ऐरोप्लेन आया कहां से और क्या कारण हो सकता हैं आने का। इस बात से दरभंगा के स्थानीय लोगों के बीच खौफ पैदा हो रहा है।  स्थानीय लोग इस घटना को पाकिस्तान हमले से जोड़कर देख रहा हैं। आपको बता दें कि बीती रात भारतीय वायुसेना के जवानों ने मिराज 2000 से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया । जिसमें करीब 200 – 300 के बीच में आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है लेकिन इसके साथ-साथ दरभंगा वासियों में तनाव देखा जा सकता है। वहीं पास के वायुसेना के जवानों से बात करने पर वायुसेना जवान ने कहा कि अभी कोई जहाज आने- जाने की पृष्टि नहीं थी लेकिन हम भी इस संशय में फंसे हुए है आखिर यह जहाज कहां से आया और इसके आने का क्या कारण हो सकता है । वायुसेना के जवान भी इस बात की खोजबीन में लगे हुए हैं। वहीं जबान से बात करने के बाद दरभंगा वासियों के अंदर डर बुरी तरह से समा गया हैं। यह घटना रात के तकरीबन 7:30 से लेकर 8:00 बजे के बीच बताया जा रहा है। सेना को अलर्ट कर दिया गया हैं।

 

About News10India

Check Also

HMPV वायरस के देश में अब तक 7 मामले गुजरात, बेंगलुरू के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री

गुजरात, बेंगलुरु के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस के मामले पाए गए हैं, महाराष्ट्र …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com