दिल्ली चुनाव आयोग ने मोदी के नारे और फोटो वाले कपड़े पर रोक लगा दिया है। आपको बात दें कि दिल्ली के बाज़ारों में टी शर्ट और लेडीज सूट के पैकेजिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो और नारे लिखे है। जिसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने इस तरह के कपड़े बेचने पर रोक लगा दिया है।
और भी पढ़ें – प्रिंस विलियम के ज़िंदगी में आये कोई, केट मिडलटन खफा
सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट अशोक रंधावा ने चुनाव आयोग की शिकायत की थी। सूरत से कुछ कपड़ आया है और दिल्ली के इलाकें जैसा की सरोजनी नगर, चांदनी चौक समेत दिल्ली के तमाम थोक मार्किट में मोदी नारे टी शर्ट और लेडीज सूट फोटो लगे कपड़े उतारे गये है।’
जिसके बाद सरोजनी नगर मार्केट के कुछ दुकानों में रखे लेडीज़ शूट की वीडियोग्राफी भी ज़िले के रिटर्निंग ऑफिसर ने करवाई।