Breaking News
Home / ताजा खबर / BB13: दुश्मनी भूल प्यार में डूबे सिद्धार्थ-रश्मि, बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक में किया रोमांस

BB13: दुश्मनी भूल प्यार में डूबे सिद्धार्थ-रश्मि, बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक में किया रोमांस

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  ‘बिग बॉस 13’ में बीते पूरे हफ्ते सिद्धार्थ और आसिम के बीच झगड़ा देखा गया जिसकी वजह से सलमान ने दोनों कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई। शो में काफी लड़ाई झगड़े के बाद अब मेकर्स रोमांस का तड़का लगाने जा रहे हैं। वो भी ऐसे दो कंटेस्टेंट के बीच जिसकी उम्मीद दर्शकों को भी नहीं होगी।

घर में अभी तक सिद्धार्थ और रश्मि के बीच अनबन देखी गई है। दोनों अक्सर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर झगड़ते हैं लेकिन अब दोनों रोमांस करते नजर आएंगे जो दर्शकों के लिए काफी इंटरेस्टिंग है। आज प्रसारित होने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने है जिसमें सिद्धार्थ और रश्मि बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक में रोमांस करेंगे।


 

सबसे पहले घरवालों को एक वीडियो दिखाया जाता है। जो कि सीरियल ‘दिल से दिल तक’ का प्रोमो है। इस सीरियल में सिद्धार्थ और रश्मि ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरियल के प्रोमो के अंदाज में अब ‘बिग बॉस’ के घर में सिद्धार्थ और रश्मि उसी सीन को रिक्रिएट करते दिखाई देंगे।

सबसे पहले घरवालों को एक वीडियो दिखाया जाता है। जो कि सीरियल ‘दिल से दिल तक’ का प्रोमो है। इस सीरियल में सिद्धार्थ और रश्मि ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरियल के प्रोमो के अंदाज में अब ‘बिग बॉस’ के घर में सिद्धार्थ और रश्मि उसी सीन को रिक्रिएट करते दिखाई देंगे।


 

सिद्धार्थ और रश्मि की इस लड़ाई की शुरुआत कलर्स चैनल के शो ‘दिल से दिल तक’ के सेट से हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों की लड़ाइयां शुरू हो गई थीं। सिद्धार्थ के एक और को स्टार कुणाल वर्मा ने बताया था कि वो सेट पर सबके साथ गाली-गलौज किया करते थे और उनपर पानी फेंक देते थे। कुणाल ने सिद्धार्थ को साइको भी कहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=z9UKtwrTHRM&t=2s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com