कोरोना संक्रमण की वजह से पनपे संकट के दौर के बीच अब सभी की उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन पर ही टिकी हैं। हालांकि कई देशों में वैक्सीन तैयार हो चुकी है और वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो चुका है। उधर भारत में भी एकसाथ कई वैक्सीन के ट्रायल का काम जारी है। भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इसी पूरी कवायद के बीच हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ अहम मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान स्वदेशी कोविड वैक्सीन को लेकर अहम चर्चा हुई।
दरअसल भारत बायोटेक स्वदेशी कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के निर्माण में लगा है। इस वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने तीसरे फेज के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स को आवेदन का न्योता दिया है। ट्रायल में हिस्सेदारी के इच्छुक लोग 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं वैक्सीन को लेकर कंपनी की तरफ से हाल ही में बयान जारी किया गया है। कंपनी की तरफ से वैक्सीन की सेफ्टी को लेकर कहा गया है कि कोवैक्सीन पूरी तरह से हर उम्र के लिए सुरक्षित है। ये वैक्सीन भारत बॉयोटक के बीएसएल-3 बॉयोकंटेनमेंट फैसिलिटी में विकसित की जा रही है। कुछ दिनों पहले DCGI से कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी गई थी। हालांकि अभी तक वैक्सीन को मंजूरी देने को लेकर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं हुआ है।