Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / भोजपुरी गाने ‘लगा के वैसलीन’ का यूट्यूब पर मचा तहलका

भोजपुरी गाने ‘लगा के वैसलीन’ का यूट्यूब पर मचा तहलका

‘लगा के वैसलीन’ पर जमकर नाचे खेसारी लाल-आम्रपाली दुबे, भोजपुरी गाने यूट्यूब पर मचाया तहलका

गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इन दोनों का धमाकेदार डांस और रोमांस देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा का तड़का

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), जब भी साथ आते हैं, तहलका मचा देते हैं. फिल्मों से लेकर गाने तक, इनके फैन इन्हें साथ देखना खूब पसंद करते हैं. इस बीच दोनों का एक धमाकेदार गाना खूब वायरल हो रहा है. कोरोना संकट काल के बीच, दर्शकों से इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है. यह गाना भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘मेहंदी लगाके रखना’ के तीसरे पार्ट ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehandi Laga Ke Rakhna 3) का है, जिसके बोल हैं ‘लगा के वैसलीन.’ यूट्यूब पर लगभग 12 लाख+ views के साथ  इन दिनों यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल यादव

गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इन दोनों का धमाकेदार डांस और रोमांस देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. खेसारी और आम्रपाली की कैमिस्ट्री के अलावा इस गाने का म्यूजिक भी खूब पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली दुबे

गाने में आम्रपाली दुबे का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने में सजी-धजी आम्रपाली दुबे खेसारी के साथ डांस और रोमांस करती दिख रही हैं. इस गाने के हिट होने के पीछे धमाकेदार लिरिक्स के साथ-साथ इसमें आम्रपाली दुबे के ठमुके भी हैं. गाने को यूट्यूब पर बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे देखकर लगता है, गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है.

यहाँ देखें गाना: 

यहाँ देखें: बिहार के नेता लालू यादव का संसद में धमाकेदार भाषण 

 

देश दुनिया की अन्य रोचक खबरों के लिए बनें रहें news10india.com के साथ!

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com