देश में किसान आंदोलन को लेकर हो रहे बवाल को देखते हुए हरियाणा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में बी इंटरनेट सेवा बबंद कर दी गई है. इन इलाकों में सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर शामिल है. बता दें कि इन सभी जगहों पर 31 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है.
इस फैसले को लेते हुए सरकार ने सभी निजी और सरकारी टेलिकॉम कम्पनियों को इन आदेशों का पालन करने के लिए कहा है. ताकि देश में शांति बनी रह सकें और किसान आंदोलन भी शांतिपूर्ण ढंग से चल सके.
इसी मामले पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि सरकार ने हमारे इलाके और हरियाणा में इंटरनेट बंद कर दिया है. साथ ही वो बीच बीच में कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.लेकिन फिर भी मैं चाहता हूं कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण हो.और मैं सभी किसान भाइयों से भी यही अपील करता हूं कि वो कही भी किसी भी तरह की हिंसा न करें. हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम युद्ध में नहीं जा रहे हैं. और ये देश भी हमारा देश और सरकार भी.
आपको बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के बाद सरकार ने कदम उठाया है. ताकि देश में शांति बनी रहे. साथ ही ये भी बता दें कि इससे पहले हरियाणा में शुक्रवार शाम को राज्य के 22 में से 17 जिलों में तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी.