Breaking News
Home / ताजा खबर / बाढ़ और बारिश के बीच बिहार!

बाढ़ और बारिश के बीच बिहार!

मौसम विभाग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक बिहार के कई राज्यों में 2 दिन पहले तक बारिश ना होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ रही थी बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों का जीवन परेशानियों से दिया था, लेकिन बीते 2 दिनों से हो रही हल्की बारिश ने पटना समेत कई राज्यों के लोगों को राहत पहुंचाई है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दिनों मानसून की ट्रफ-लाइन फिरोजपुर, पानीपत, मेरठ, गोरखपुर होते हुए उत्तर पूर्व हिमालय की तराई से गुजर रही है। वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से नम हवा का प्रभाव उत्तर बिहार पर पड़ रहा है।

मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर अगले 24-48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की आशंका जताई जा रहे हैं। वहीं उत्तर बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सुपौल, मधुबनी, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, सीतामढ़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है, मौसम विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि थंडर सेल एक्टिव होने के कारण पटना व इसके आसपास इलाकों में बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: तालिबान के खौफ से एक अफगानी लड़की ने छुपाई अपनी पहचान, बनी लङका।

पिछले 24 घंटों में पटना समेत बिहार के अन्य कई राज्यों में एक सुहावना मौसम और अच्छी बारिश होती रही है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में सर्वाधिक बारिश 119.4 मिमी दर्ज र्की गई‌। किशनगंज में 112.8 मिमी, शिवहर में 68.2 मिमी, मधुबनी के जयनगर में 52.4 मिमी, पटना के विक्रम में 51.4 मिमी, पटना में 49.6 मिमी, कटिहार में 40.4 मिमी, गया में 0.8 मिमी रिकार्ड किया गया है।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com