ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC), नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO) -बैंकिंग यूनियनों ने पीएसयू बैंक विलय के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को घोषणा की थी कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक को भारत में दूसरा सबसे बड़ा पीएसयू बैंक बनने के लिए विलय कर दिया जाएगा। केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक को 4 वें सबसे बड़े PSB होने के लिए एक इकाई में विलय कर दिया जाएगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को 5 वीं सबसे बड़ी PSB बनने के लिए एक इकाई में समामेलित किया जाएगा; और इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक 7 वीं सबसे बड़ी PSB बनने वाली एक इकाई बन जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में विलय और समामेलन के विरोध में देश भर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 25 सितंबर की मध्यरात्रि से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल पर रहेंगे।
Written by – Ayushi Garg
https://www.youtube.com/watch?v=BF9aXb5nkRM&t=3s