राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान की नींद उड जाएगी. इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कार्यक्रम में अपना उद्धबोधन देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तानी कपनी अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत उससे अलग होना चाहते हैं.’ साथ ही इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं जो उसकी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक हालात को काफी खराब कर रहा है.
वहां के लोग बहुत परेशान है, जिसके चलते वहां की जनता पाकिस्तान से अलग हो जाना चाहती हैं. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था. लेकिन, अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है और इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे पाकिस्तान की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाएगा.
Written by – Deepak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=BF9aXb5nkRM&t=3s