Breaking News
Home / ताजा खबर / बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जिम में उठाया इतना वजन

बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जिम में उठाया इतना वजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख उनके दोस्त और फैंस दंग रह गए. जिसमेंआलिया ने 70 किलो डेडलिफ्ट्स के 10 सेट पूरे किए और इसके साथ ही 50 बार दो-फुट बॉक्स जंप भी की . आलिया का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. उनके वीडियो को काफी लाइक्स मिल चुके हैं.

आलिया भट्ट के ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस स्टार को वो क्रेडिट देना चाहता हूं, जो वो डिजर्व करती है. साल की शुरुआत में जब उन्होंने यह शुरू किया था तो उन्होंने अपनी लाइफ में वेट लिफ्ट नहीं किए थे. स्ट्रॉन्ग बनने में उन्हें थोड़ा वक्त लगा. जब आलिया ने पहली बार यानी 9 महीने पहले डेडलिफ्ट ट्राई किया तो 20lb डम्बल यूज किए थे,और कुछ समय बाद वो 50 किलो वजन उठाने लगीं. अच्छा लगता है कि वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखती हैं.

 

 

वर्क फ्रंट पर आलिया अब ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर संग नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं. इसके अलावा आलिया अभी ‘सड़क 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट हैं. महेश भट्ट संग आलिया पहली बार काम करने जा रही हैं. इसके अलावा वो करण जौहर की तख्त में नजर आएंगी. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है.

Written by- Pooja Kumari

https://youtu.be/BF9aXb5nkRM

 

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com