पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार मे कई बड़े कदम लिए है। सरकार ने एक और बड़ा कदम लिया है। बता दें कि सरकार ने सैनिको के लिए बड़ा कदम लिया है। अब जम्मु-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल के जवान जम्मु से श्रीनगर सड़क से यात्रा नही करेंगे। मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि अब सभी जवानों को हवाई रास्ते से भेजा जाएगा।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
The Ministry of Home Affairs has approved the entitlement of air travel on Delhi-Srinagar, Srinagar-Delhi, Jammu-Srinagar and Srinagar-Jammu sectors to all the personnel of Central Armed Paramilitary Forces. pic.twitter.com/B7jKJxzB59
— ANI (@ANI) February 21, 2019
सीआरपीएफ के सभी जवानो पर यह आदश लागू होगा। इसके साथ ही जवानों को घर जाते समय और वहां से छुट्टी के हाद डयूटी पर लौटते समय
उनकी यात्रा के समय में कमी के लिए पहले से ही पहले से जारी केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की हवाई सुविधाओं के अलावा इसकी अलग से सुविधा दी जाएगी।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
आपको बता दें कि इस फैसले से करीब सात लाख 80 हजार जवानों को फायदा होगा। इस फैसले के बाद कॉन्सटेबल, हेड कॉन्सटेबल और एएसआई को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। इससे पहले इन श्रेणि के सुरक्षाकर्मियों के लिए यह सुविधा नही थी।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=i6B3e-CDRLg