Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, जानिए किसने किया टॉप ?

बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, जानिए किसने किया टॉप ?

बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट्स बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। खास बात ये कि इस बार दसवीं की परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। बिहार बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,13,087 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जिनमें 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्रा शामिल हैं। वहीं सेकेंड डिवीजन में 5,00, 615 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनमें 2 लाख 58 हजार 713 छात्रा और 2,41,901 छात्राएं शामिल हैं। इसी तरह थर्ड डिविजन में कुल 03 लाख 78 हजार 980 छात्र पास हुए हैं, जिसमें एक लाख 70 हजार 132 छात्र और दो लाख 08 हजार 848 छात्राएं हैं।

इस बार भी छात्राओं ने टॉपर्स में अपना दबदबा कायम रखा है। पहले नंबर पर 484 अंकों के साथ दो छात्राएं पूजा कुमारी और शुभदर्शनी के साथ एक छात्र संदीप कुमार काबिज रहे हैं। वहीं इसके बाद दीपाली आलोक, अमीषा कुमारी, तनुश्री, पवन कुमार, उत्कर्ष नारायण भारती, प्रियंका कुमारी औऱ तनु कुमारी ने 483 अंक हासिल किए हैं।

इस बार टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। वहीं इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि सिमुतला जमुई के छात्र सबसे ज्यादा टॉप टेन में शामिल हुए हैं। सिमुतला के 13 छात्रों टॉप 10 में अपनी हिस्सेदारी बनाई है। पिछली बार की तुलना में इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। पिछली बार 10 मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 729213 छात्र और 7,64,858 छात्राएं शामिल थीं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com