बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे विजय शंकर मिश्र का 16 जनवरी 2022 को पटना में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है .आपको बता दें कि उन्होंने नूरपर इलाके में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली है और वो 76 साल के थे. इनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा हैं.
इस दौरान विजय शंकर मिश्र के बड़े बेटे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विधानसभा एवं सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में उनके पिता के पार्थिव शरीर को नहीं ले जाया जा सका था और रविवार की सुबह 10 बजे आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.कांग्रेस के वरिष्ठ नेताविजय शंकर मिश्र के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा तथा कई अन्य नेताओं ने उनके बेटे से फोन पर बात कर दुःख व्यक्त किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजय शंकर मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया और अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने विजय शंकर मिश्र को एक सक्षम राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनकी मौत एक अपूरणीय क्षति है.विजय शंकर मिश्रा को कई दशकों से जानने वाले नीतीश कुमार ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.