बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग का काम लगातार जारी है और रुझानों में एनडीए गठबंधन को भारी बढ़त मिल रही है। हालांकि शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे रहकर बाजी मारता दिखाई दे रहा था। बिहार में एनडीए की जीत पास देखकर बीजेपी आलाकमान भी सक्रिय हो गया है। खबरों के मुताबिक, आज शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय जा सकते हैं। इसके बाद आज बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक होने की खबर हैं जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।
खबरों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव के लिए हो रही काउंटिंग पर आ रहे अपडेट्स पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। दरअसल मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो बिहार में महागठबंधन को पछाड़ते हुए एनडीए गठबंधन ना सिर्फ काफी आगे निकल चुका है बल्कि बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुका है। दरअसल इस बार 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ाए गए हैं। इसलिए वोट काउंटिंग का काम पूरा करने में पहले के मुकाबले ज्यादा वक्त लगने की संभावना है। मंगलवार को देर रात तक वोटों की गिनती होने की संभावना है। कुल एक लाख 6 हजार पोलिंग स्टेशन पर वोट काउंटिंग का काम हो रहा है और धीरे धीरे बिहार चुनाव में किसकों कामयाबी मिलेगी इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।