बिहार विधानसभा चुनाव में करीब-करीब साफ हो गया है कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए गठबंधन सरकार का गठन करने जा रहा है। हालांकि इस बार कई सीटों पर ना सिर्फ भारी उलटफेर देखने को मिला है बल्कि कई ऐसी सीटें हैं जहां कड़ा मुकाबला दिखा। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई सीटों पर ना सिर्फ लगातार फेरबदल होता रहा बल्कि दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। ऐसा ही एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर हुई काउंटिंग में। दरअसल सुबह से ही बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर लगातार कड़ा मुकाबला चल रहा था। इस दिलचस्प मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार विनोद नारायण झा ने शानदार जीत हासिल की है। विनोद नारायण झा ने करीब साढ़े चार हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस की भावना झा को करारी शिकस्त दी है।
दरअसल अब दिनभर चले कड़े मुकाबले के बाद अब कांग्रेस की उम्मीदवार भावना झा को शिकस्त देते हुए बीजेपी उम्मीदवार विनोद नारायण झा ने जीत हासिल कर ली है। शुरुआत से ही चल रहे कड़े मुकाबले में विनोद नारायण झा ने दिनभर इस सीट पर बढ़त बनाए रखी। और आखिरकार आखिरी राउंड की काउंटिंग खत्म होते ही इस सीट पर भी बीजेपी का परचम लहराना तय हो गया। दरअसल विनोद नारायण झा बीजेपी के बिहार में कद्दावर और वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं औऱ मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर काम कर चुके हैं। विनोद नारायण झा को सियासत का काफी लंबा अनुभव रहा है और बीजेपी का लंबे वक्त से अपने क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।