बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की जनता अपना आदेश सुना चुकी है। अब प्रदेश में सरकार के गठन की कवायद लगातार जारी है। वहीं बिहार में नई सरकार के नेता का चुनाव करने के लिए रविवार यानि कल एनडीए के विधायकों की अहम बैठक होने जा रही है। पटना में होने वाली इस अहम बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुने जाने और उन्हें फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
दरअसल चुनाव के दौरान और नतीजों के बाद बीजेपी की तरफ से साफ किया जा चुका है कि किसी भी पार्टी को कितनी भी सीटें मिली बों नीतीश कुमार ही नई सरकार की अगुवाई करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई और फिर उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार के राज्यपाल को सौंपा था।
इससे पहले आज एनडीए गठबंधन की बैठक में फैसला लिया गया कि गठबंधन अब दीवाली के बाद ही अपने नए नेता का ऐलान करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुलाई गई बैठक 15 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है।
अब खबर है कि अब कल विधायकों की बैठक होगी और इसी में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। इस बैठक के कल दोपहर 12.30 बजे शुरू होने की संभावना है। वहीं इस वक्त नीतीश कुमार प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं।
बिहार के चुनावी नतीजों की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 243 सीटों वाली विधानसभा में 125 सीटें मिली हैं। एनडीए में बीजेपी 74 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जबकि जेडीयू को महज 43 सीटें मिली हैं। गठबंधन में मुकेश साहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 4-4 सीटें हासिल हुई हैं।