Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार : रिटायर्ड शिक्षक के घर से 5 लाख रुपए की संपत्ति की हुई चोरी

बिहार : रिटायर्ड शिक्षक के घर से 5 लाख रुपए की संपत्ति की हुई चोरी

बिहार में बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलियां गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से सोमवार की रात 5 लाख रुपए की संपत्ति की डकैती हुई है।आपको बता दें कि 6 डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।डकैतों ने मेन गेट पर पहुंचने पर खुद को पुलिस बताया और घर में शराब होने की बात कह कर दरवाजा खोलने के लिए कहा,लेकिन घर में मौजूद तीन महिलाओं ने दरवाजा नहीं खोला,तो डकैत दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए।जिसके बाद डकैतों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और लूट पाट शुरू कर दी।करीब 1 घंटे तक डकैतों ने लूटपाट की और वहां से भाग निकले।फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।

बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

आपको बता दें कि घटना के दौरान सभी डकैतों ने अपना चेहरा मौफलर से ढंक रखा था और हाथ में पिस्टल और चाकू लिए हुए थे।घटनाके दौरान रिटायर्ड शिक्षक सत्येंद्र मिश्र के घर में उनकी पत्नी, बहू और नतिनी थी।इस समय सत्येंद्र अस्पताल में भर्ती अपनी बड़ी नतिनी से मिलने के लिए गए हुए थे।उनका बेटा सीतामढ़ी से बाहर रहता है।सोमवार की देर रात करीब 12 बजे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

डकैतों ने कहा मैं हूँ पुलिस

मामले में सत्येंद्र मिश्र की पत्नी ने कहा कि सभी डकैत पहले मेन गेट को खुलवाने की कोशिश कर रहे थे और जब अंदर से घर नहीं खोला,तो उन लोगों ने मेन गेट का दरवाजा तोड़ दिया और फिर अंदर आ गए।उन्होंने बताया घर में घुसने से पहले एक और गेट है।डकैतों ने उसे भी खोलने के लिए कहा।इसके बाद महिला ने जब वजह पूछी तो डकैतों ने कहा कि वो पुलिस हैं और आपके घर में शराब होने की सूचना पर छापेमारी करने आए हैं।

50 हजार कैश लेकर डकैत हुए फरार

इसके बाद महिला ने कहा कि ठीक है।मैं थाने में फोन करती हूं।अगर वहां की पुलिस बोलेगी तब दरवाजा खोलूंगी।जिसके बाद डकैतों ने उस गेट को भी तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए।इस दौरान सास-बहू और नतिनी को पिस्टल और चाकू दिखा कर डकैतों ने अपने कब्जे में ले लिया और उनके साथ मारपीट भी की।जिसके बाद घर में रखे दोनों अलमीरा से सारे जेवरात और साथ ही 50 हजार कैश निकाल लिया।सास-बहू और नतिनी के पहने हुए जेवर भी डकैतों
ने उतरवा लिया।वहीं डकैतों के भागने के बाद महिलाओं ने शोर मचाया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com