Breaking News
Home / अपराध / खून का बदला खून…युवती की हत्या से गांव में पसरा सन्नाटा, खौफनाक है मर्डर ये कहानी

खून का बदला खून…युवती की हत्या से गांव में पसरा सन्नाटा, खौफनाक है मर्डर ये कहानी

सेंटल डेस्क सिमरन :- मुजफ्फरनगर जिले के गांव बलीपुरा में रीना की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। प्रथम दृष्टया जांच में रीना की हत्या को करीब चार माह पूर्व हुई कुलदीप की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी इसी दिशा में हत्याकांड की जांच कर रही है। मीरापुर थाना क्षेत्र का गांव बलीपुरा कस्बे से महज दो किलोमीटर की दूरी पर मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित है। करीब चार माह पूर्व सात जून को दिनदहाड़े गांव निवासी कुलदीप पुत्र बिल्लू की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


कुलदीप की हत्या में उसके परिजनों ने ब्रह्मसिंह के बेटे मनीष व शिवकुमार के साथ ही गुरदीप व रणधीर पुत्रगण ओमवीर के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी मनीष व शिवकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दोनों अन्य नामजद आरोपियों की हत्याकांड में संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।



मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि कुलदीप हत्याकांड की जांच में सामने आया था कि कुलदीप के हत्यारोपी भाइयों मनीष व शिवकुमार की बहन रीना के साथ प्रेम संबंध थे। इन्हीं प्रेम संबंधों के चलते कुलदीप की हत्या की गई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=vVl9Iz-s-T0

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com