Breaking News
Home / ताजा खबर / सलमान खान के बॉलीवुड में पूरे हुए 31 साल…

सलमान खान के बॉलीवुड में पूरे हुए 31 साल…

आज बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे हो गए हैं. जिसके बाद उनके फैंस उनकी इस तरक्की को लेकर बहुत ही खुश हैं और इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक उनको बधाइयां भेज रहे हैं. सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जवाब में अपनी बचपन की फोटो शेयर करते हुए सभी को शुक्रिया कहा और अपनी बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने की बात पर हामी भरी.

हम आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बीवी हो तो ऐसी फिल्म से की. इस फिल्म मे मेन कैरेक्टर में रेखा थी और सलमान खान उनके देवर के रोल में थे. इस फिल्म को आए हुए 31 साल पूरे हो गए हैं.

Image result for salman khan

आपको बता दें कि सलमान खान इस फिल्म में एक किक बॉक्सिंग का रोल निभा रहे थे. जिसके लिए उन्हें बैक स्लिपिन यानी गुलाटी मारना आना चाहिए. इस पर फराह खान ने एक किस्सा सुनाया उन्होंने बताया था कि ‘सलमान हमेशा शूटिंग से 2 घंटे पहले आकर उनके पास बैक स्लीपिंग सीखा करते थे इस तरह वह उस फिल्म में अपने इस रोल को निभा पाए थे.’


मैंने प्यार किया और अंदाज़ अपना अपना के बीच सलमान खान ने 12 फिल्में की जिनमें से कुछ हिट थीं और कुछ फ्लॉप और कुछ को देखकर तो आज वाकई लगेगा कि सलमान खान ने ये फिल्में क्यों की थीं. हम आपके हैं कौन जिसने सलमान खान को बॉलीवुड में नाम दिया. सलमान खान की यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से गिनी जाती है.

Written by-Pooja Kumari

https://youtu.be/kS0le25WrG8

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com