यह एक हैरतअंगेज घटना है जो आपकी सोच से बिलकुल परे है। शायद इस तरह की घटना के बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। दरअसल हाल ही में एक छोटा प्लेन प्रशांत महासागर में क्रैश हो गया।
BREAKING: Just spoke with pilot who crashed small plane into ocean outside of Half Moon Bay. He and his friend are physically ok. He snapped photos during the rescue. His friend was flying nearby and took the picture on the right. (📷Chris Leipelt) pic.twitter.com/r9IXVJIFJe
— Ian Cull (@NBCian) August 21, 2019
इसमें सिर्फ दो लोग बैठे थे। यह घटना सैन जोस के रेड – हिलव्यू एयरपोर्ट की है। यंहा से पायलट डैविड लेश ने सिंगल ईंजन वाला बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा प्लेन उड़ाया, जो प्रशांत महासागर में जाकर क्रैश हो गया। हैरानी वाली बात यह थी इतनी मुश्किल परिस्थिति के बावजूद घबराये बिना अपने वाटरप्रूफ फोन से दोनों हंस कर सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने बताया जब वह प्लेन में फोटो शूट कर रहे थे।
Pilot crashes plane into the ocean near Half Moon Bay, CA. He and passenger are ok. He took videos during the rescue. Another friend was flying nearby and helped @USCG rescuers find them. (📷David Lesh)
Full story:https://t.co/7LgM0aK0Tq pic.twitter.com/wLWGbDa3qG— Ian Cull (@NBCian) August 21, 2019
BREAKING: Just spoke with pilot who crashed small plane into ocean outside of Half Moon Bay. He and his friend are physically ok. He snapped photos during the rescue. His friend was flying nearby and took the picture on the right. (📷Chris Leipelt) pic.twitter.com/r9IXVJIFJe
— Ian Cull (@NBCian) August 21, 2019
इसी दौरान एयरक्राफ्ट में ईंधन कम होने लगा और वह सैन फ्रैंसिस्को से करीब 16 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ये प्लेन गिर गया। उससे ज्यादा चौकाने वाली बात यह थी कि दोनों के पास कोई लाइफ जैकेट या खुद को बचाने का कोई साधन नहीं था। बावजूद इसके ये दोनों प्रशांत महासागर में प्लेन क्रैश के दौरान हंसते नज़र आए. बस इनके पास प्लेन की सीट का तकिया था। जिसके सहारे वह पानी में 30 मीटर तक तैरते रहे। इसी दौरान उन्होंने अपनी वीडियो भी बनाई , उन्होने एनबीसी को बताया कि हम जमीन से 3,400 फ़ीट ऊपर पानी में थे, आगे बताया मैंने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन मोटर को फिर चला नहीं पाया और हमारा प्लेन पैसेफिक में जा गिरा। उन्होंने कहा कि हम प्लेन पानी में गिरने से पहले कूद गये। उन्होंने मोबाइल और गाड़ी की चाबी पहले ही निकाल ली थी।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR