Breaking News
Home / ताजा खबर / नए साल से पहले बॉलीवुड में शोक की लहर, नहीं रहे खान साहब

नए साल से पहले बॉलीवुड में शोक की लहर, नहीं रहे खान साहब

rupak j की रिपोर्ट-

बॉलीवुड ने 31दिसंबर को एक बेहतरीन अभिनेता और साथ-साथ एक बेहतरीन कॉमेडियन कादर खान को खो दिया.
कनाडा के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली . वे 81 साल के उम्र में अपने दो बेटे साथ-साथ करीब करोड़े रुपये छोड़ गए !
उनकी मृत्यु से पूरी बॉलीवुड में शोक की लहर दौर गयी है ! आज कादर खान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा । अंतिम संस्कार को लेकर कादर खान के बेटे सरफराज ने जानकारी दी है ।
कादर खान को घुटने की बीमारी के इलाज के लिए 2017 में कनाडा लाया गया था. वो काफी उम्रदराज थे. उनका इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक्टर पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थे. उन्हें चलने में परेशानी थी. सार्वजनिक मौकों पर  भी बेहद कम नजर आते थे.

kadar khan

2018 में बॉलीवुड ने कई बेहतरीन कलाकार खो दिया है श्री देवी, नरेंद्र झा, विनोद खन्ना , राज किशोर जैसे आदि कलाकार ने और अंत में कादर खान भी चलते बने.

kadar khan

उनके मृत्यु पर बॉलीवुड के कई अभिनेता नई ट्वीट किया

अमिताभ बच्चन ने कहा कीकादर खान नहीं रहे यह बहुत कष्टदायी न्यूज़ है मैं भगवन से प्रार्थना करता हु उनकी आत्मा को शांति दे।

अनुपम खेर ने कहा की कादर खान हमारे देश के बहुत ही मजे हुए अभिनेता थे मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है साथ-साथ वे एक बहुत अच्छे राइटर भी थे हमलोग उनको काफी मिस करेंगे !    

अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिकिर्या जाहिर कहा की – मैंने कादर खान जी के साथ कम फिल्मे में काम किया लेकिन वो शानदार अभनेता थे मेरा सहानभूति उनके परिवार के साथ है !

कादर खान जी साहब के देहांत पे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनके प्रति सहानभूति प्रकट की और कहा की
 कादर खान ने अपने शानदार अभिनय कौशल से स्क्रीन को चमकाया और अपने अनूठे अंदाज़ की बदौलत और भी शानदार बनाया.साथ-साथ वे बहुत ही अच्छे स्क्रीनराइटर भी थे उनके निधन से दुखी हूँ मैं इन दुख की घडी में उनके परिवार के साथ हूँ.

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com