नेपाल के हिमालय में अभी चल रहे पर्वतरोहण क्लाइंबिंग सेशन के दौरान एक ब्रिटिश पर्वतारोही की मौत हो गई है। पर्यटन विभाग के अनुसार 41 वर्षीय रॉबिन हाएंस फिशर की मौत माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान उनमें हिम्मत नहीं बची और मौत की वजह कहीं न कहीं ऑक्सीजन का काम हो जाना भी हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया के सबसे ऊँची चोटी पर पहुंचने वाले रॉबिन हाएंस फिशर आठवें पर्वतारोही थे जिनकी मौत हो गयी है। पर्यटन अधिकारी ने बताया की शिखर से अपने साथी शेरपा गाइड के साथ उतर रहे थे और अचानक ही बेहोश हो गए। उनके साथी ने फिशर की ऑक्ससीजन बोतलें बदली और पानी ऑफर किया लेकिन फिशर को बचाने में नाकामयाब रहे।
अमेरिका मैडिशन माउंटेनियरिंग कंपनी ने बताया कि ‘उनके पर्वतारोही अच्छे से प्रशिक्षित नहीं थे। अगर टीम अनभवी होती तो फिशर आज कुशल होते।’