पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबरों के बाद अब ड्रोन से निगरानी करने का मामला सामने आया है. पंजाब के फिरोजपुर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से दो ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे, जिन्हें कुछ सुरक्षाबलों और ग्रामीणों ने देखा.
संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन कहां क्रैश हुए हैं. बीएसएफ के जवान इन ड्रोन की तलाश कर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.
कुछ ही दिन पहले हुसैनीवाला सेक्टर में ऐसे ही दो पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई थी. दोनों ड्रोन जमीन से करीब 1 किलोमीटर ऊपर उड़ रहे थे. जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गए.
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन भेजे जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बीएसएफ को शक है कि पाकिस्तान अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं कई ड्रग्स तस्कर भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात का भी शक जताया जा रहा है कि भारतीय सेना की चौकियों और लोकेशन का पता लगाने के लिए भी ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल हो सकता है. फिलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ड्रोन मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसका इस्तेमाल क्यों किया जा रहा था.
बता दें कि कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. खुद सेना प्रमुख बिपिन रावत कई बार इसकी जानकारी दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि कश्मीर के अलावा पाकिस्तान पंजाब और अन्य जगहों से घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. यहां से आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की जा रही है.
WRITTEN BY : HEETA RAINA
https://www.youtube.com/watch?v=MsJvx3gn0R8