Breaking News
Home / देश / महाराष्ट्र: शिवसेना में घमासान, 300 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

महाराष्ट्र: शिवसेना में घमासान, 300 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होगा, वहीं इसके परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी. बीजेपी 150 सीटों पर, शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 14 सीटें बाकी सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं.

महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव में बीजेपी के साथ कम सीटों पर समझौते का अब शिवसेना में विरोध शुरू हो चुका है. शिवसेना के 26 कॉर्पोरेटर्स और करीब 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी ने उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंपते हुए सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताई.

 


 

 

महाराष्ट्र विधासनसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी 9 रैलियां करेंगे. पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के दूसरे सबसे बड़े स्टार प्रचारक अमित शाह राज्य में 18 रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस के देवेंद्र फडणवीस के हलफनामे पर सवाल उठाने के मामले में चुनाव अधिकारी ने सीएम को राहत देते हुए उनका नामांकन वैध बताया. कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के हलफनामे पर सवाल उठाया था. देशमुख का कहना था कि सीएम ने जो हलफनामा दायर किया है उसमें पुरानी तारीख की नोटरी का स्टैम्प है.

 

WRITTEN BY : HEETA RAINA

 

https://www.youtube.com/watch?v=MsJvx3gn0R8

About News10India

Check Also

31 साल बाद यूपी बम ब्लास्ट का फरार आरोपी नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार !

Written By : Amisha Gupta उत्तर प्रदेश में 31 साल पहले हुए बम ब्लास्ट मामले …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com