वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
इंटर की परीक्षा का समय काफी क़रीब आ गया हैं। कुछ ही दिन बचे हैं बच्चे चाहते है क्या पढ़ें जिससे अंक की ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो तो बचे समय का सदुपयोग कर छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
पूरे मिथिला में जीव विज्ञान के किंग कहे जाने वाले फिंगर टिप्स के निदेशक डॉक्टर मुरली मनोहर और न्यूज 10 इंडिया के दरभंगा संवाददाता से खास बातचीत में परीक्षा संबंधित कुछ टिप्स
* सबसे पहले जब तक परीक्षा न हो जाय बच्चों मोबाइल से दूरी बना कर रहो ।
* मन को शांत कर आशा ,विश्वास के साथ समय सारणी बना कर प्रश्न को याद करें।
* जो प्रश्न याद करते हैं उसका रिवीजन कर दो – तीन दिन छोड़ देना चाहिए ।फिर दो -तीन दिन बाद उसी का रिवीजन करना चाहिए ।
* अपने ढंग से हर अध्याय का प्रश्न तैयार करें इसके लिए मॉडल सेट, गैस- पेपर और एनसीईआरटी के किताब की सहायता लें।
* हर अध्याय से प्रश्न तैयार करने के बाद उसका उत्तर लिखें, जो भी उत्तर याद नहीं आ रहा उसे बार- बार रिवीजन करें ।
* परीक्षा से पहले सभी अध्यायों का प्रश्न व उत्तर अच्छे ढंग से याद करें ।
* गहरी निंद ले तथा सोने सी समय में कमी न करें।
* भोजन में विटामिन और प्रोटीन का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ।
* परीक्षा खत्म हो जानें के बाद प्रश्न तथा उत्तर पर चिंतन नहीं करें ।
* अगले पेपर की तैयारी में जुट जाय।
सभी छात्र- छात्राओं को बहुत- बहुत शुभकामना ।