Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / परिजन के द्वारा दाह संस्कार के बीच जीवित उठा ‘मृत व्यक्ति’ और कर दिया यह मांग !

परिजन के द्वारा दाह संस्कार के बीच जीवित उठा ‘मृत व्यक्ति’ और कर दिया यह मांग !

एक ऐसा वाक्या उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में देखा गया जो अचंभित कर देने वाला था। मामला यह था कि शहर के एक निजी अस्पताल में संजय नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया गया लेकिन सुबह घर पर पहुंचे शव ने अचानक चार घंटे बाद आंखें खोलीं। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए भीड़ और परिजन के बीच हड़कंप मच गया। जीवित हो उठे शव ने इशारे से पानी मांगा और कप भर पीया। जीवित हो उठा देख परिजन ने आनन-फानन में उसे लेकर बलरामपुर अस्पताल गए, जहां फिर से डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करार दिया।


 

आपको बता दें कि लखनऊ के अमीनाबाद के कल्लन की लाट निवासी संजय (28) पुत्र गुरुप्रसाद की तबियत खराब थी। तबियत ख़राब देख परिजन ने उसे क्लीनिक ले गया जहां डॉक्टरों ने पीलिया बताया। चार-पांच दिन इलाज किया। मगर फायदा नहीं हुआ। ऐसे में उसे शनिवार को उसे नक्खास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दाह संस्‍कार की हो रही थी तैयारी, अर्थी से उठकर मृत युवक ने की यह ड‍िमांड Lucknow News

मौसेरी बहन रजनी के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे भर्ती संजय को रविवार सुबह छह बजे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर आ गए। यहां रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा था। मोहल्लेवालों की भीड़ लग जुटी थी। साथ ही दाहसंस्कार की तैयारी हो गई थीं। अर्थी तैयार हो गई थी। अचानक उसके शरीर में हरकत हुई। सुबह 10 बजे के करीब थोड़ी देर के लिए आंखे खोला । पानी पिया और डॉक्टर के पास पहुँचते ही फिर से मृत्यु के गोद में समा गया।


 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com