देश की सुरक्षा करते हुए एक बार फिर कई बेटों को अपनी शहादत देनी पड़ी है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पर आतंकियों से लड़ते हुए बिहार का एक जवान शहीद हो गया है। कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल इलाके में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने की कार्रवाई के दौरान कैप्टन आशुतोष समेत 4 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में बिहार के रहने वाले कैप्टन आशुतोष कुमार भी शहीद हुए हैं। कैप्टन आशुतोश बिहार के मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के रहने वाले थे। कैप्टन आशुतोष के पिता रविन्द्र भारती घैलाढ़ पशु अस्पताल में अनुसेवक के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल आशुतोष ने दो साल पहले ही अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया था। आशुतोष पिछले 9 महीने से सीमा की सुरक्षा में तैनात थे। जैसे ही कैप्टन आशुतोष की शहादत की खबर उनके गांव पहुंची पूरे इलाके में मातम पसर गया। कैप्टन आशुतोष के परिवार में उनके अलावा दो बहन और एक भाई भी हैं।
दरअसल रविवार की सुबह बीएसएफ के 12 जवानों की टीम पाकिस्तान बार्डर से सटे माछिल इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान 5 आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते देख कैप्टन आशुतोष की टीम ने आतंकियों को चुनौती दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जबरदस्त फायर फाइट के बीच कैप्टन आशुतोष ने असीम शौर्य दिखाते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, बाद में आतंकियों की गोलीबारी में आशुतोष समेत 4 जवान शहीद हो गए। वहीं इस मुठभेड़ में कई जवानों के जख्मी होने की भी खबर है। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को भी मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से एके-47 राइफलें और काफी मात्रा में गोला बारूद भी जब्त किया गया है।