Breaking News
Home / ताजा खबर / वीडियो के जरिए झलका चौटाला की दादी का दर्द…

वीडियो के जरिए झलका चौटाला की दादी का दर्द…

सेंट्रल डेस्क, ज्योति: चोटाला परिवार की तकरार के बीच पहली बार चौटाला परिवार की तरफ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो दुष्यंत चौटाला की दादी स्नेहलता का है। वीडियो के जरिए स्नेहलता अपना दुख बयां कर रही है उनका कहना है कि भगवान किसी को भी दुष्यंत जैसा बेटा न दे। इसके साथ ही उन्होने कहा की अगर मैं मर भी जाऊं तो वे दोनो मेरी अर्थी को हाथ भी न लगाएं और न ही देखने के लिए आएं।

इस वीडियो को जजपा पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेजा गया है। वीडियो के अनुसार स्नेहलता अस्पताल में भर्ती है और वहीं से उन्होने वीडियो के जरिए अपनी बात कही है। स्नेहलता ने कहा कि पाता नही दुष्यंत-दिग्विजय अपने आप को क्या समझते है।

भगवान ऐसी औलाद किसा को न दें।  इन दोनो की वजह से हमारा पुरा घर बर्बाद हो गया है। इसके साथ ही उन्होने अपनी बहु के बारे में भी कहा कि वो ऐसी बिल्कुल भी न थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी बहुएं भी उनका साथ नही दे रही है।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com