Breaking News
Home / फिल्मी दुनिया / Children’s Day पर Kajol का प्यार भरा संदेश, बच्चों के साथ फोटो शेयर कर दिखाया खास बंधन !

Children’s Day पर Kajol का प्यार भरा संदेश, बच्चों के साथ फोटो शेयर कर दिखाया खास बंधन !

Written By : Amisha Gupta

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने इस साल के Children’s Day पर अपने बच्चों के प्रति अपने प्यार का इजहार एक प्यारे नोट के जरिए किया।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों, न्यासा और युग के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में काजोल ने बताया कि कैसे उनके बच्चे उनकी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उन्हें जिंदगी के हर पहलू को देखने का नया नजरिया देते हैं।फोटो के साथ काजोल ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों का जिक्र किया।

उन्होंने बताया कि उनके बच्चे ही उनकी असली प्रेरणा हैं और उन्होंने जीवन में हर छोटी चीज का आनंद लेना सिखाया है।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है, और फैंस ने भी काजोल की पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने काजोल के इस प्यार भरे संदेश को सराहा और उनके बच्चों के साथ रिश्ते को एक बेहतरीन उदाहरण बताया।काजोल का यह पोस्ट बच्चों के प्रति उनके गहरे प्रेम और एक मजबूत मां-बच्चे के रिश्ते को दर्शाता है, जो उनके फैंस के लिए भी प्रेरणादायक है।

About Amisha Gupta

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com