Breaking News
Home / ताजा खबर / अरुणाचल से 17 साल के युवक को किडनैप करने के आरोप पर चीन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अरुणाचल से 17 साल के युवक को किडनैप करने के आरोप पर चीन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

चीन के सैनिकों पर भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश से 17 साल के लड़के के अपहरण का आरोप लगा है.जिसके चलते चीन ने अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है. बता दे की इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने कथित तौर पर अरुणाचल के सिआंग जिले से एक लड़के का अपहरण कर लिया है. चीनी सरकार के मुताबिक पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी सीमा की रक्षा करती है और अवैध प्रवेश या निकास जैसी गतिविधियों पर नकेल कसती है. भारतीय सेना ने अपहृत बच्चे को लेकर चीनी सेना से संपर्क किया है और इलाके में तलाशी तेज कर दी है.

वही अरुणाचल से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने बुधवार को कहा था कि PALA ने एक टीनेजर लड़के को भारतीय क्षेत्र के भीतर के सिआंग जिले से अगवा कर लिया है. गाओ के मुताबिक लड़के की पहचान मीराम तारौन के रूप में हुई है. चीनी सेना ने सेउंगला इलाके के लुंगटा जोर इलाके से लड़के का अपहरण कर लिया है. साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया कि तारौन का दोस्त जॉनी यियिंग PALA से बचकर भागने में कामयाब रहा. उसी ने स्थानीय अधिकारियों को इस अपहरण की सूचना दी.

चीनी सेना पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी पर लगे अपहरण के आरोप पर जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ‘मुझे स्थिति की कोई जानकारी नहीं है.’उन्होंने कहा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी कानून के अनुसार सीमाओं को नियंत्रित करती है और अवैध प्रवेश और निकास गतिविधियों पर नकेल कसती है. चीनी विदेश मंत्रालय के बयान से पहले भारतीय सेना ने पीएलए से सहयोग करने और प्रोटोकॉल के अनुसार लड़के को वापस करने को कहा था

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना को जैसे ही तारौन के बारे में पता चला, उसने तुरंत पीएलए से संपर्क कर बताया कि लड़का जड़ीबूटी एकत्रित करने के दौरान अपना रास्ता भटक गया और उसे अब तक ढूंढा नहीं जा सका है.जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. और ट्वीट करते हुए कहा, ‘गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है. हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. पीएम की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है. उन्हें फर्क नहीं पड़ता!’

About Swati Dutta

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com