Breaking News
Home / अपराध / चिन्मयानंद ने अपना जुर्म कबूला, कहा शर्मिंदा हूँ !

चिन्मयानंद ने अपना जुर्म कबूला, कहा शर्मिंदा हूँ !

शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद चिन्मयानंद ने अपना जुर्म कबूला। इस बारे में एस.ई.टी की टीम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया। कहा छात्रा और स्वामी के बीच हुई थी 200 बार बातचीत।

Image result for chinmayanand

 

इसी बीच एस.ई.टी की टीम ने यह बात भी बताई कि चिन्मयानंद को धमकी देने वाले युवकों और छात्रों के बीच-बीच भी कई बार बातचीत हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि इस पूरी जांच के चलते पीड़िता भी जांच के दायरे में हैं, इसलिए उससे भी की जाएगी पूछताछ।

Image result for chinmayanand

जब चिन्मयानंद से मसाज वाली बात पूछा गया, जिसपर चिन्मयानंद ने मसाज करने वाली बात को कहा की यह सत्य है। लेकिन, मैं अब शर्मिंदा हूँ जो भी मैंने किया उसको लेकर। इसी के साथ ब्लैमेलिंग करने वाले युवक ने भी 5 करोड़ मांगने वाली बात को स्वीकार किया। अब एस.आई.टी टीम ने कहा कि ‘अभी कुछ और डिजिटल विडियोज की जांच करना हैं बाकी।’

Written by : Prachi Jain

https://www.youtube.com/watch?v=h_tSNfb1P8s&t=1s

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com