बिहार चुनाव में एनडीए से अलग हुए चिराग पासवान ने तीखे तेवर दिखाते हुए एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
चिराग ने नीतीश कुमार को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा कि ”ज़ुल्म करो मत, ज़ुल्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो.” उन्होंने आगे लिखा- ”वो लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए.”
इतना ही नहीं चिराग ने अपने अगले ट्वीट में आरजेडी को भी आड़े हाथों लिया। वहीं अब चिराग पासवान पर पलटवार करते हुए आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने भी एक बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि बीजेपी-जेडीयू ने हमेशा ही रामविलास पासवान का अपमान किया है। जब वो हॉस्पिटल में थे तब भी जेडीयू कह रही थी कि हमने उन्हें राज्यसभा भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी अब रामविलास के बाद चिराग पासवान को वोट कटवा बताकर उनका भी अपमान कर रही है। और हकीकत में अब वोटकटवा कौन है ये तो सबको आनी वाली 10 नवंबर को पता चल ही जाएगा।
वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि चिराग पासवान विकास विरोधी है। और आज लड़ाई सिर्फ विकास बनाम विनाश की है। राम और रावण के बीच है। चिराग को एनडी विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि जो एनडीए विरोधी हो सकता है तो वो विकास विरोधी भी है।