Breaking News
Home / ताजा खबर / हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक वेबसाइट सिटीजन न्यूज बंद

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक वेबसाइट सिटीजन न्यूज बंद

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थन न्यूज वेबसाइट सिटीजन न्यूज को चीनी दमन नीति के आगे घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा है बता दें कि हाल ही में हांगकांग में एक अन्य न्यूज वेबसाइट के दफ्तर में छापा पड़ने के बाद सिटीजन न्यूज ने खुद को बंद करने की घोषणा की है इस संबंध में सिटीजन न्यूज ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह अपनी वेबसाइट को चार जनवरी से बंद कर रहा है. वेबसाइट के चीफ राइटर क्रिस येयुंग ने बताया कि यह निर्णय बहुत कम समय में लेना पड़ा है उन्होंने कहा स्टैंड न्यूज पर हुई कार्रवाई ने हमें निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है

बता दें कि लोकतंत्र समर्थक वेबसाइट स्टैंड न्यूज के दफ्तर पर पुलिस की छापेमारी और राजद्रोह के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार करने के बाद दुनिया भर से चीन को लोकतंत्र का गला घोंटने वाला बताया जा रहा है वही पिछले कुछ सालों से चीन ने हांगकांग में अपनी गतिविधियों में भारी वृद्धि की है इसके साथ ही एक साल से अधिक समय से लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं की गिरफ्तारी की है और कई मीडिया संस्थानों पर छापेमारी की गई है

रिपोर्ट के मुताबिक सिटिजन न्यूज ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि वह चार जनवरी को अपनी वेबसाइट पर अपडेटेड जानकारी साझा नहीं करेगी और इसके बाद वह बंद कर दी जाएगी. बयान में कहा गया कि हमने कभी भी अपने मुख्य इरादे को भुलाया नहीं है. दुर्भाग्य से हम अपनी मान्यताओं को वास्तविकता में नहीं बदल सकते हैं. क्योंकि पिछले कुछ सालों से हमारे समाज का रुख बहुत बदल चुका है और स्वतंत्र मीडिया के विचार को धक्का लगा है बयान के मुताबिक कहा गया कि हमारे सामने बारिश या तेज हवाओं जैसी नहीं, बल्कि तूफान और सुनामी जैसी चुनौतियां हैं बता दें कि एपल डेली और स्टैंड न्यूज के बाद हांगकांग में सिटीजन न्यूज तीसरी वेबसाइट हैं जिन्हें चीनी दमन के आगे झुकना पड़ा है

हांगकांग में चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया हुआ है जिसके तहत मीडिया और पत्रकारों को निशाना बनाया जाता है बता दें कि स्टैंड न्यूज पर छापेमारी के साथ ही सात पत्रकारों को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है. इन सभी लोगों पर आरोप लगाया गया कि ये लोग कथित रूप से देशद्रोही सामग्री को प्रकाशित करने की साजिश रच रहे थे जिसके चलते स्टैंड न्यूज ने उसी दिन ऐलान किया कि वह काम करना बंद कर देगा.

About Swati Dutta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com