किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता से पहले पुलिस और किसानों की झड़प सामने आई है। हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। दरअसल पूरा मामला हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी की तरफ से बुलाई गई किसान महापंचायत को लेकर बिगड़ा। इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करने वाले थे। इसी महापंचायत के विरोध में हजारों किसान कैमला गांव के पास इकट्ठा हो गए। सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम में खलल पड़ता देख प्रशासन भी हरकत में आया और किसानों को पीछे हटाने की कोशिश की गई। लेकिन बात बिगड़ी और पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने की कोशिश में ठंडे पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागे ।
पुलिस की कार्रवाई के बाद मौके पर स्थिति तवानपूर्ण हो गई और सैकड़ों किसान आसपास के इलाके से मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं किसानों ने मौके पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए गए हेलीपैड़ को भी खोद डाला। किसानों के साथ झड़प को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अभी तक किसानों और सरकार के बीच 8 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। किसानों का सरकार के साथ गतिरोध लगातार बढ़ रहा है। दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नए कृषि कानून की जानकारी देने के लिए प्रदेश के हर जिले में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया था। सीएम की पहली महापंचायत करनाल के गांव कैमला में होनी थी। इसी कार्यक्रम का किसान संगठन विरोध कर रहे थे। काले झंडे के साथ कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे। इसके अलावा वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।