Breaking News
Home / गैजेट / Redmi Note 8 Pro VS Realme X2: किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

Redmi Note 8 Pro VS Realme X2: किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

रियलमी ने भारत में अपनी एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए रियलमी एक्स2 (Realme X2) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रियलमी एक्स2, चीन में लॉन्च हुए Realme XT 730G का भारतीय वर्जन है। Realme XT में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला Redmi Note 8 Pro के साथ है।

रियलमी ने भारत में अपनी एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए रियलमी एक्स2 (Realme X2) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रियलमी एक्स2, चीन में लॉन्च हुए Realme XT 730G का भारतीय वर्जन है। Realme XT में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला Redmi Note 8 Pro के साथ है तो आइए समझते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन में से बेस्ट कौन है और किसे खरीदना फायदे का सौदा है?

रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर:-
रियलमी एक्स2 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। रेडमी नोट 8 प्रो में भी 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर है जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है।

रियर कैमरा:-
रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।

 


 

फ्रंट कैमरा:-
सेल्फी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। वहीं रेडमी नोट 8 प्रो में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन के सेल्फी कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी:-
कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। रियलमी के फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रेडमी नोट 8 प्रो में ब्लूटूथ 5.0 और 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। दोनों फोन में सिम और मेमोरी कार्ड के लिए तीन स्लॉट मिलेंगे।

कीमत:-
रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।

https://www.youtube.com/watch?v=ra7TpcA7qwo

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com