सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूपी के बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही चेक भी सौंपे। इस दौरान सीएम योगी ने पांचों बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद भी किया। सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि योग्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है लेकिन कोई भी काम पुरस्कार के लिए नहीं करना चाहिए। इस दौरान सीएम योगी ने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह भी दी। सीएम योगी ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से मुश्किल काम भी आसान हो जाते हैं। साथ ही सीएम योगी ने पांचों विजेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पाचों विजेताओं ने प्रदेश का नाम रोशन किया है और वो सभी को प्रेरणा दे रहे हैं।
दरअसल इन बच्चों को पिछले दिनों केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 दिया गया था। ये पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जो असाधारण क्षमताओं के धनी हों या जिन्हें नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृतिक और समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण काम के लिए पहचान मिली हो। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के पांच बच्चों का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए हुआ था। पुरस्कार पाने वालों छात्रों में लखनऊ के व्योम आहूजा, बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश, अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब, प्रयागराज के मोहम्मद राफे और गौतमबुद्ध नगर के चिराग बंसाली शामिल हैं। देश के दूसरे राज्यों के अपेक्षा यूपी के छात्रों ने सबसे अधिक पदक हासिल किए है। यूपी के छात्रों ने हर विधा में पुरस्कार हासिल किए हैं।