लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कुल 39 नामों में से 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं , 24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति व जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। वायनाड से राहुल गांधी दोबारा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के लोकप्रिय नेता शशि थरूर अपनी पारंपरिक सीट तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने लक्ष्यदीप से मोहम्मद हमदुल्लाह सईद को टिकट दिया है। पिछले बार भी हमदुल्लाह पार्टी के उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खास बात ये है कि पार्टी ने बुजुर्गों को भी इस बार अवसर दिया है। 39 में से 7 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 71 साल से 76 साल के बीच में है। कुल 12 उम्मीदवारों की उम्र 61 साल से 70 साल के बीच का है। वहीं 8 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 50-60 साल के बीच का है। 12 प्रत्याशी वैसे भी हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम की है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या राहुल गांधी अमेठी में फिर से चुनाव लड़ेंगे या सिर्फ वायनाड पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। खबरें इस तरह की भी आ रही है कि प्रियंका गांधी को भी कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है। सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की विरासत को संभालने के लिए रायबरेली से पर्चा दाखिल कर सकती है।