महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन की राजनीति जोरों पर है. इसी कड़ी में अनजान बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस को गठबंधन पर अपनी भूमिका साफ करने के लिए 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है.
प्रकाश अंबेडकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-”हमने कांग्रेस के सामने 144 सीटों की पेशकश रखी है. गेंद अब कांग्रेस के पाले में है. अगर वोटों का बंटवारा रोकना है तो कांग्रेस को जल्द से जल्द अपनी भूमिका साफ करनी होगी, नहीं तो वंचित बहुजन अघाड़ी अपनी आगे की रणनीति का ऐलान करेगी.”
आपको बता दें कि प्रकाश अंबेडकर के अल्टीमेटम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा है कि उनके पास अभी तक VBA की ओर से कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं आया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की भूमिका हमेशा से समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर चलने की रही है. इसलिए कांग्रेस आज भी VBA से बातचीत करने के लिए तैयार है.
वहीं, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि VBA खुद को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है. ऐसे में अगर अंबेडकर इस मांग को लेकर अड़े रहे तो उनका कांग्रेस से गठबंधन मुश्किल होगा.
Writen by – Ashish kumar
https://youtu.be/J30Xb7__sX0