Breaking News
Home / अपराध / उत्तर कोरिया में लगातार हो रहे परमाणु मिसाइलों के परिक्षण ,दुनियाभर के लिए बना चिंता का विषय

उत्तर कोरिया में लगातार हो रहे परमाणु मिसाइलों के परिक्षण ,दुनियाभर के लिए बना चिंता का विषय

उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइलों के सफल परिक्षण के चलते दुनिया में बेचैनी और चिंता का विषय बन गया है, युद्ध का चाहे जो भी रूप हो वह हमेशा भयानक ही होता है। परमाणु  मिसाइलों का परिक्षण किया जाना चाहे किसी भी देश का क्यों न हो मानवता के लिए विनाशकारी है। दरअसल उत्तर कोरिया अपने पिछले कुछ दिनों से लगातार मिसाइलों का परिक्षण कर रहा है। उनके नए हथियार के रहस्य ने दुनियाभर में बेचैनी पैदा कर दी है।

Image result for उत्तर कोरिया में लगातार हो रहे परमाणु मिसाइलों के परिक्षण


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उनकी निगरानी में एक बार फिर नए हथियार का परिक्षण किया है। उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे इन परीक्षणों को परमाणु वार्ता और सयुक्त सैन्य अभ्यासों  को को लेकर तथा दक्षिण कोरिया दबाव बनाने के तौर पर देखा जा रहा है।

Image result for उत्तर कोरिया में लगातार हो रहे परमाणु मिसाइलों के परिक्षण


सूत्रों के मुताबिक खबर  है कि कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार को हुए परीक्षण की निगरानी करने वाले नेता किम जोंग ने हालिया परीक्षण गतिविधियों में अपनी सेना की ‘रहस्यमयी और शानदार सफलता दर’ को लेकर ‘काफी संतोष’ जताया है। आपको बता दे कि यह उत्तर कोरिया का छठा परिक्षण था। हालांकि उत्तर कोरिया के नेता जोंग मानना है उन्होंने अजेय सैन्य क्षमता हासिल की जिसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। और साथ ही उन्होंने
किसी अन्य किसी देश का जिक्र नहीं किया किम ने अपने बयान में कहा, मेरा मकसद मानवता को नुक्सान पहुंचाना नहीं है, मिसाइलों का परिक्षण सिर्फ देश के सुरक्षा के लिए किया गया इससे सेना का आत्मविश्वास मजबूत होगा।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com