Breaking News
Home / ताजा खबर / रोड पर बाइक चलाते हुए की अश्लील लव सीन करना पड़ा भारी, पुलिस कर रही है तलाश

रोड पर बाइक चलाते हुए की अश्लील लव सीन करना पड़ा भारी, पुलिस कर रही है तलाश

मध्यप्रदेश भोपाल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें की सड़क पर चलती बाइक पर एक युवक युवती का लव सीन देखा जा सकता है। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। यह वीडियो भोपाल के मशहूर वीआईपी रोड की है

वायरल हो इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठी है उसका वह बाइक चला रही हो बस की तरफ है बाइक चलाने वाला युवक विश्राम बैठी लड़की को गले लगा कर बाइक चला रहा है। जब यह दोनों ही वीआईपी रोड पर एक कार के नजदीक पहुंचे तो उस कार सवार शख्स ने इनकी 13 सेकंड की वीडियो बना ली और अब यह वीडियो वायरल हो रही है।

बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा है कि कार चला रहे शख्स ने ही वीडियो बनाया है। वीडियो में बाइक पर युवक के साथ चिपक कर बैठी लड़की एक नजर मोबाइल की तरफ देखती भी है और फिर सिर नीचे कर लेती है।

इस मामले में भोपाल के नार्थ एसपी विजय कुमार खत्री का कहना है कि सोशल मीडिया पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल यह वीडियो कब बना है, किसने बनाया है और बाइक पर दिख रहे युवक-युवती कौन हैं इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस अब वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है जिससे बाइक का नंबर ट्रेस हो जाए और युवक-युवती की पहचान हो जाए।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com