Breaking News
Home / ताजा खबर / ऑड-ईवन पर दिल्ली सरकार को मिला एनजीटी का साथ

ऑड-ईवन पर दिल्ली सरकार को मिला एनजीटी का साथ

दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन योजना लागू करने के फैसले में एनजीटी ने भी दिल्ली सरकार का साथ दिया है और इसके खिलाफ एनजीटी पहुंची एक याचिका को सुनने से ट्रिब्यूनल ने इनकार कर दिया है, यही वजह है कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली है. इसके बाद माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार की इस योजना में अब किसी भी प्रकार की रुकावट नही होगी.


बता दें दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ये योजना लागू पर योजना बनाई है, लेकिन एनजीटी के बीच ऑड-ईवन योजना लागू करने के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ में 16 सितंबर को याचिका दायर की गई थी, यह याचिका वकील गौरव कुमार बंसल ने दाखिल की थी, दिल्ली सरकार ने 13 सितंबर देश की राजधानी में फिर से योजना को लागू करने की घोषणा की थी.


इस याचिका के अनुसार बंसल ने कहा है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर ऑड-ईवन योजना के प्रभाव का आकलन किया और पाया कि इसके क्रियान्वयन अवधि में शहर की वायु गुणवत्ता इसके लागू नहीं रहने की अवधि की तुलना में और खराब हो गई.

उन्होंने कहा कि जब सीपीसीबी एवं समिति डीपीसीसी जैसे देश के शीर्ष पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों ने एक सुर में कहा है कि सम-विषम योजना 2016 में वायु प्रदूषण की समस्या कम करने में असफल रही थी तो ऐसे में अन्य देशों के लोगों द्वारा किए गए महज एक अध्ययन के आधार पर सम-विषय योजना को लागू करना ना सिर्फ गलत है बल्कि यह सीपीसीबी और डीपीसीसी जैसी संस्थाओं की साख भी गिराएगा.

Written by: Deepak Khambra

https://www.youtube.com/watch?v=h_tSNfb1P8s

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com