दिल्ली में जल्द ही मुख्यमंत्री पद के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा आप दिल्ली में रहने वाले किराएदार भी प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे और बिजली बिल पर मिल रही सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे. केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा कि जो किरायेदार प्रीपेड मीटर का लाभ उठाना चाहते हैं उनके घर फ्री होम डिलीवरी की जाएगी.इसके लिए किसी भी तरह का रेंट एग्रीमेंट मान्य होगा. इस योजना को मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना नाम दिया गया है.
अगर आप BSES के ग्राहक हैं तो कुछ इस तरह से उठा सकते हैं इस योजना का फायदा :-
1- www.bsesdelhi.com की वेबसाइट पर जाकर मीटर के लिए ऑनलाइन आवेदन कीजिए या फिर बीएसईएस दिल्ली के मोबाइल ऐप से पे डिमांड नोट पर अप्लाई कीजिए और मीटर लगवाएं.
2- बिजली डिजी सेवा केंद्र (डीएसके) को 19123 या फिर 39999707 पर कॉल कर अप्वाइंटमेंट लें फिर डीएसके जाएं या फिर अपने घर पर फ्री होम डिलीवरी मंगा लें.
3- बीआरपीएल डिविजन ऑफिस जाएं और बहुत ही आसान दस्तावेज भरें और डिमांड नोट भरें और मीटर लगवा लें.
अगर आप TATA POWER के हैं ग्राहक तो कुछ इस प्रकार उठाइए इस योजना का लाभ :-
1- www.tatapower-ddl.com वेबसाइट पर जाकर वहां कस्टमर सर्विस सेक्शन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
2- या फिर अपने मैसेज बॉक्स में TPDDL NEW टाइप करें और 56070 पर भेज दें.
3- या फिर आप 24 घंटे खुली रहने वाले संपर्क केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 19124 पर कॉल करके मीटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Written by – Ashish kumar
https://youtu.be/4Q7DUZBm3B0