Breaking News
Home / ताजा खबर / केबीसी में तीन लाइफ लाइन यूज करने के बाद भी इस कंटेस्टेंट ने जीता केवल 10 हजार…

केबीसी में तीन लाइफ लाइन यूज करने के बाद भी इस कंटेस्टेंट ने जीता केवल 10 हजार…

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में शुक्रवार शाम भोपाल मध्य प्रदेश से आए शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा की किस्मत उनके साथ नहीं थी. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉट सीट पर आए अरुण कुमार काफी नर्वस थे. पहले ही सवाल पर ही अरुण कंफ्यूज हो गए थे. अमिताभ बच्चन के लगभग हर सवाल पर अरुण कुमार कंफ्यूज ही नजर आए. उन्होंने अपनी पहली लाइफ लाइफ तीसरे सवाल पर ली थी. इसके बाद वे आगे बढ़े और 40 हजार रुपये के सवाल पर पहुंचे.

40 हजार रुपये के लिए पूछा गया सवाल था इस तस्वीर में देखकर इस नृत्य का नाम बताएं?
इस सवाल में अरुण कुमार मिश्रा को बिरजू महाराजा की तस्वीरें दिखाई गईं और ऑप्शन दिए गए. ओडिसी, कथकली, भरतनाट्यम और कथक.अरुण को सवाल का जवाब ना पता होने पर उन्होंने सवाल को अपनी दूसरी लाइफ लाइन से फ्लिप किया. उन्होंने अपने विषयों में रिलिजन, कल्चर एंड माइथोलॉजी को चुना था इसलिए नया सवाल गुरु नानक देव के बारे में पूछा गया.

 


सवाल था- करतापुर का संबंध गुरु नानक के जीवन की इनमें से किस घटना के साथ है?
इसके ऑप्शंस थे- जन्म, शिक्षा, शादी या मृत्यु अरुण को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था और इसलिए उन्होंने अपनी तीसरी लाइफ लाइन 50-50 ली. दो गलत ऑप्शन मिटने के बाद भी जवाब ना सोच पाने पर उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन लेना सही समझा. अरुण के पास जवाब देने के लिए मात्र 2 सेकंड बचने पर उन्होंने आखिरी लाइफ लाइन आस्क द एक्सपर्ट लाइफ लाइन मांगी. एक्सपर्ट पंकज पचौरी ने सवाल का जवाब देने में उनकी मदद की. सवाल का सही जवाब मृत्यु था.

इसी के साथ अरुण कुमार मिश्रा की सारी लाइफ लाइन चली गईं. इसके बाद उनसे आठवां सवाल पूछा गया. लेकिन आठवें प्रश्न का गलत जवाब देकर अरुण कुमार शो से बाहर हो गए. क्योंकि सवाल 80 हजार रुपये का था और अरुण ने गलत जवाब दिया था, इसलिए वे अपने साथ सिर्फ 10 हजार रुपये ही घर ले सके.

Written by – Pooja Kumari

https://youtu.be/VZxWkNXPaeM

About News10India

Check Also

Madhya Pradesh में Tax फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM Mohan Yadav ने किया ऐलान !

Written By : Amisha Gupta मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com