आईपीएल 2020 में आज दो मुकाबले होने हैं। डबल हेडर का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। इस मैच में ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी। प्लेआफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीतना ही होगा। अगर पंजाब हारती है तो उसकी प्लेऑफ में एंट्री की उम्मीदों पर पानी फिरना तय है। हालांकि धोनी की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर है लेकिन ये मुकाबला प्रतिष्ठा को लेकर अहम माना जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स से 7 विकेट से हारने के बाद पंजाब की उम्मीद कम हो गई हैं। हालांकि केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीते थे और टीम के अगले राउंड में एंट्री को तय माना जा रहा था लेकिन अब समीकरण कुछ और हैं। चेन्नई को तो हराना ही होगा इसके बाद भी प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फिरने की संभावना बनी रहेगी।
हैदराबाद ने 12 मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं। वहीं अगर सनराइजर्स एक मैच हार जाता है तो पंजाब के क्वालीफाई करने की उम्मीदें हैं। लेकिन इसके लिए चेन्नई का हारना भी जरूरी है। पंजाब के लिए कप्तान राहुल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन स्कोर कर चुके हैं। क्रिस गेल भी शानदार फॉर्म में हैं । पिछले मैच में ही उन्होंने 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। निकोलस पूरन भी अच्छा खेल रहे हैं। हालांकि अभी मयंक अग्रवाल के खेलने को संदेह बना हुआ है। उधर चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक वो दो फिफ्टी लगा चुके हैं। रविंद्र जडेजा भी शानदार फॉर्म में हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम—-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम—
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह।