Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन में लगे सख्त लॉकडाउन के चलते लोगों के पास खत्म हो रहा खाना

चीन में लगे सख्त लॉकडाउन के चलते लोगों के पास खत्म हो रहा खाना

चीन कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ पर जोर दे रहा है।बता दे की चीनी सरकार इसके लिए सभी हदें पार करने के लिए भी तैयार है। इसके लिए फिर चाहें लोगों को घरों में कैद करना हो या स्टील के बक्से में। चीनी सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि शिआन में कोरोना का प्रकोप 5 जनवरी के बाद से अब काबू में है। हालांकि सरकार की ओर से नियमों को और ज्यादा कड़ा कर दिया गया है और लोग अभी भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

जिसकी वजह से हालात यह है कि लोगों के पास खाने जैसी मूलभूत चीजें भी खत्म हो चुकी हैं और अब वे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक शिआन के यांटा जिले की एक निवासी ने कहा कि मैं कभी कोरोना पॉजिटिव हुई ही नहीं, तो फिर मेरा दरवाजा क्यों सील किया गया है? काई जियायिंग ने कहा कि हमारे आवासीय परिसर को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा की लॉकडाउन के शुरुआत में मैंने खुद को सांत्वना दी। लेकिन कुछ दिनों बाद मैं निराश हो गई और आज सुबह मैं पागल हो गई।

आगे उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों में वह और उनके पति सिर्फ थोड़ा-सा खाना ही खरीद पाए हैं और उन्हें नहीं पता कि अब कब कुछ और खरीद पाएंगे। काई ने बताया कि मुझे चिंता इस बात की है कि जल्द ही हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं होगा।और हम अपना पेट नहीं भर सकते। हर रोज हम खाने के बाद शाम को 3 से 4 बजे तक सो जाते हैं। खाना बचाने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा सोते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के पास खाने के लिए सिर्फ एक कटोरी चावल, करीब पांच किग्रा आटा, सात कप नूडल्स और थोड़ा-सा मीट शेष बचा हुआ है।

इतने राशन में किसी का परिवार मुश्किल से एक हफ्ते तक खाना खा सकता है।चीन में हर किसी के पास एक दर्दनाक कहानी है। चीन के शून्य कोविड रणनीति के कारण पूरे देश में करीब दो करोड़ लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। बता दे की इनमें शियान के शिवा आन्यांग और युझोउ शहर भी शामिल हैं। इन शहरों के लोगों को खाने-पीने का सामान खरीदने तक के लिए बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाती है

शहर में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद चीन ने सोमवार देर रात 55 लाख लोगों के शहर आन्यांग में लॉकडाउन लगा दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक , चीन हजारों की संख्या में लोगों को शियान शहर के बाहरी इलाकों में बने क्वारंटीन शिविरों में कैद कर रहा है।वही इन शिविरों में कैद रहे लोगों ने रिपोर्ट में बताया है कि वहां गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों को भी रखा गया है। उन लोगों ने जीरो कोविड राज्य में डिटेंशन कैंपों की भयावहता को भी बताया है।

ऑनलाइन शेयर किए जा रहे एक वीडियो से पता चला की लोगों को लकड़ी के बिस्तर और शौचालय से सुसज्जित छोटे बक्से में रखा गया है उन्हें इस जगह पर दो हफ्तों तक रहने के लिए मजबूर किया जाता है। बता दे की वीडियो में इन शिविरों में कैद लोगों को पीपीई किट पहने कुछ लोग खाना देते नजर आ रहे हैं। जिन लोगों को इन क्वारंटीन कैंप्स में कैद किया गया था, उन लोगों ने बताया है कि उन्हें बहुत कम खाना दिया जाता था

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com