Breaking News
Home / अपराध / बिहार गया जिले में छापेमारी के दौरान तमाम विस्फोटक सामग्री बरामद हुई,आतंकी गिरफ्तार

बिहार गया जिले में छापेमारी के दौरान तमाम विस्फोटक सामग्री बरामद हुई,आतंकी गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के गया जिले में शुक्रवार को छापेमारी की गई। इस दौरान  एंटी टेररिस्ट  स्क्वॉड और गया पुलिस ने टाइमर घड़ी, अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन रॉड, सहित कई बिस्फोटक बंनाने वाली सामग्री बरामद हुई। यह छापेमारी जेएमबी आतंकी सगंठन के भारत प्रमुख एजाज अहमद की निशानदेही पर की गई। 26 अगस्त को एजाज अहमद को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान उसका सहयोगी मोहम्मद रजा पुलिस के शिंकजे से फरार हो गया था।

xplosive_083019095313.jpeg


सूत्रों के मुताबिक गया जिले के मानपुर क्षेत्र कोलकाता की पुलिस ने 26 अगस्त को बांग्लादेशी आतंकी संगठन के सदस्य एजाज अहमद को गिरफ्तार किया।

Image result for Explosive material recovered from Bihar Gaya district IMAGES


गया जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक मंजीत कुमार ने कहा, ‘जमात उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आतंकी मोहम्मद एजाज गया जिले मानपुर थाना क्षेत्र के पठान टोली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आतंकी अहमद को गया की एक अदालत में पेश किया गया, जंहा से कोलकाता पुलिस की टीम उसे लेकर पश्चिम बंगाल चली गई।’ बताया जा रहा है कि एजाज अहमद पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और बिहार के गया जिले में अपना नाम बदल कर रहता था।

https://www.youtube.com/watch?v=zWJUbkCJAeU&t=71s

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com