Breaking News
Home / ताजा खबर / दर्शक ने साहो देखने के बाद कहा ‘Mindblowing’

दर्शक ने साहो देखने के बाद कहा ‘Mindblowing’

बाहुबली स्टार प्रभास एक बार फिर चर्चे का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि चर्चे का विषय प्रभास की फिल्म साहो की वजह से है। मल्टीस्टारर फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है। एक्शन से भरपूर साहो को दुनियाभर से पॉजिट‍िव रिव्यू मिल रहा है। सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म साहो देखने के बाद दर्शक इसे माइंडब्लोइंग बता रहे हैं। एक्शन से लगाव रखने वालों साहो को एक्शन का नेक्स्ट लेवल का बताया है।
दर्शकों को फिल्म में एक्शन से लेकर प्रभास और श्रद्धा कीअदाकारी भी जमकर भा रही है।

Image result for SAHO

पॉजिट‍ि‍व रिव्यूज के बीच प्रभास को लोगों ने राजा तक कह दिया है। एक यूजर ने अन्य दर्शकों को फर्जी रिव्यूज पर विश्वास न करने की सलाह दी है। यूजर ने लिखा, “नेगेट‍िव रिव्यूज पर बिल्कुल भरोसा न करें। यह आज तक की बनी बेस्ट मूवी है।”वहीं एक यूजर ने फिल्म के सभी पॉजिट‍िव प्वाइंट्स गिनाते हुए इसे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का गौरव बताया है।

Image result for SAHO ALL CAST

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, नील नीतिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को 350 करोड़ के ग्रैंड बजट में तैयार किया गया है.

About News10India

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com