रविवार को प्रवर्तन निदेशालय शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। बता दें कि ईडी ने उन्हें ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा है। सूत्रों की माने तो वर्षा को ईडी ने 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए ऑफिस भी बुलाया है।
संजय राउत के ये करीबी भी हुए थे गिरफ्तार
हाल ही में सूत्रों ने ये जानकारी भी दी थी कि संजय राउत के बेहद करीबी प्रवीण राउत को ईडी ने कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार भी किया था. साथ ही खबर ये भी सामने आई थी कि प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में किया गया था. और इसी मामले में अब ईडी ने बड़ी कारवाई करते हुए वर्षा राउत को नोटिस भेजा है.
क्या है पीएमसी बैंक घोटाला
दरअसल साल 2019 में आरबीआई को ये जानकारी मिली थी कि बैंक में नकली बैंक खाते के जरिए 6500 करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा था. जिसके बाद रिजर्व बैंक ने इस पर रोक लगा दी थी. वहीं मामले की जांच करते हुए आरबीआई ने इसपर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर दिया.