भारत में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना मानदंडो में ‘ढिलाई’ बरतने के लिए चेतावनी जारी की है। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और नेताओं के मास्क नहीं पहनने की घटनाओं का जिक्र किया और पिछले साल कोविड-19 के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सभी राज्य और राष्ट्रीय दलों को लिखा और कहा कि आयोग “मानदंडों को बनाए रखने में ढिलाई पर गंभीर विचार लेता है, विशेष रूप से मंच पर राजनीतिक नेताओं द्वारा मास्क नहीं पहने जाना” और ऐसी स्थिति में सुधार नहीं होने पर रैलियों के आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
चुनाव आयोग की सख्ती से साफ है कि हालात कितने खराब हैं और स्थिति बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या सियासी दल चुनाव आयोग की चेतावनी को गंभीरता से लेंगे। या फिर रैलियों में ऐसे ही नियमों की अनदेखी होती रहेगी।